सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सोनाली ने संभला कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

डाॅ. सोनाली ने बताया कि 100 नागरिकों वाले अस्पताल में उनकी पहली तैनाती है। अक्टूबर से सिजेरियन प्रसव भी शुरू कर दिए जाएंगे। इसके लिए अस्पताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि सामान्य प्रसव अस्पताल में शुरू कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेः- खड्ड में दो नवजात बच्चियों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

अस्पताल में एक अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. तेंजिंग सोमवार को कार्यभार संभालेगी। अस्पताल में करीब एक साल बाद दो स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती हुई है। जोगेंद्रनगर अस्पताल में दो स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती से अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा का भी लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलेगा। प्रसव के लिए अब अन्य अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेः- 108 टीन बिरोजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ेः- महिला सिक्योरिटी गार्ड का अध नग्न व्यवस्था में मिलने से मचा हड़कंप