आधा दर्जन लोगों पर धाेखाधड़ी का मामला दर्ज

पूजा शांडिल्य। ऊना

बसोली गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ अमेरिका भेजे जाने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने रक्कड़ कॉलोनी निवासी एक महिला और उसी के परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप जड़ते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी बनाई गई महिला ने इसी केस के पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ कुछ ही दिन पहले बेहद संगीन आरोप जड़ते धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में बसोली निवासी राज कुमार ने बताया कि रक्कड़ कॉलोनी के एक परिवार के छह सदस्यों ने सलाह-मशबिरा करके उसे अमेरिका भेजने की बात कही, जिसके बाद से उन्होंने राज कुमार से काफी पैसे ऐंठ लिए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पैसे ऐंठने के बाद उसे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। वह वर्ष 2017 के बाद से अब तक उनसे अपने पैसे वापस मांग रहे हैं, लेकिन आज दिन तक उनके पैसे नहीं मिले। न ही अब सही ढंग से बात कर रहे हैं।

एएसपी विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार रक्कड़ कॉलोनी निवासी इंदू बाला, उनके पति विमल, कोमल, राजदुलारी, निपुण और राम लाल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई ला रही है।