योग दिवस पर स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया योग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न-विभिन्न आसन किए, अध्यापकों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों ने प्रातः 7ः00 से 8ः00 तक योग किया। प्रिंसिपल आरती शर्मा ने सभी बच्चों को योग को अपनाने के लिए कहा। इस वैश्विक महामारी के दौर में शारीरिक और मानसिक विकास को अधिक महत्व देना है इसके लिए योग को अपनाना बहुत जरूरी है। योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने से रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। छात्रों ने अभिभावकों के साथ घर पर रहकर ही योग किया। फादर्स डे पर छात्रों ने अपने पिता के प्रति आभार और प्यार व्यक्त करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड भी बनाए।

\शिक्षकों द्वारा वीडियो के माध्यम से छात्रों को सूर्य ग्रहण के बारे में भी बताया गया और सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से ना देखने की अपील की गई। स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों तथा मैनेजमेंट द्वारा छात्रों को हर उस गतिविधि की जानकारी दी जा रही है जैसे कि पहले स्कूल में छात्रों को दी जाती थी। छात्रों का सर्वांगीण विकास करने पढ़ाई के साथ साथ वीडियो के माध्यम से संगीत, नृत्य और अन्य गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर दी जा रही है।