त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम ने मनाया 6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पुराना कांगड़ा स्थित त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम ने आज (रविवार) को मनाया 6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कर्नल करतार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि इस समय घर में रह कर परिवार के साथ योग करेंए थीम के अनुसार फेसबुक पर विश्व के लाखों लोगों ने आनलाइन व जूम एप पर इन्टरनेशनल स्कालर स्कूल के सैंकड़ों बच्चों ने भी योग का आनंद गुरुजी के साथ लिया।

विश्व किर्तीमान योग गुरु रणजीत सिंह ने योग प्रारूप में प्रार्थना मंत्र, ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्धासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्र आसन, उष्ट्र आसन, शंशाक आसन, उतान मंडुकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंग आसन, सेतुबंध आसन, उतानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गगीद प्राणायाम, करवाया। योग गुरु रणजीत सिंह ने सबको यह संकल्प दिलवाया कि योग करेंगे रोज़ करेंगे, सबको यह बतलाना है।

सोशल डिस्टेंस नियमों का का पालन कर अपने कर्म को करना है, क्योंकि भारत को विश्वगुरु बनाना है। इस अवसर पर विश्व किर्तीमान कौशल्या, राहुल व अवंतिका ने योग कि प्रस्तुत से सबको आश्चर्य चकित कर दिया! योग साधकों व अतिथि के रूप में आरती शर्मा (प्रधानाचार्या, स्कालर इंटरनेशनल स्कूल) से आनलाइन, नीना देवी, सचिन, रेनु देवी, सुमित गुप्ता, राजकुमार, मुकेश रानी, त्रिगर्त भारती, पियूष, अर्शित, वरूण, अमित, पलक, आंचल, अलाईना, दक्ष, आरोहि, अंकुश, मयन मेहरा, गोरी व सभी योग साधक उपस्थित रहे।