आठ कमरों का आधा कच्चा मकान गिरा, हजाराें का नुकसान

एमसी शर्मा। नादौन

वीरवार दोपहर शहर के वार्ड-2 में आठ कमरों के एक कच्चे मकान का आधा भाग गिर गया, जबकि बचा हुआ आधा भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में घर की मालकिन सुदेश कांता पत्नी स्वर्गीय राम प्रकाश सोनी बाल-बाल बच गई। वहीं घर का कुछ सामान मलबे के नीचे दब गया, जबकि जर्जर हो चुके बाकी भाग में से बचा समान निकालना संभव नहीं है।

जानकारी देते हुए सुदेश कांता ने बताया कि वह इस घर में रहती हैं। दोपहर के समय जब घर से बाहर निकल रही थी, तो अचानक जोर की आवाज के साथ घर का काफी भाग धड़ाम से नीचे आ गिरा। उन्होंने बताया कि मलबे का कुछ भाग उनके बाजू पर गिरने से उन्हें चोट आई है। उन्होंने बताया कि उनका टेलीविजन, सोफा, बेड, बक्से, गहने आदि सहित अन्य घरेलू सामान मलबे के नीचे दब गया है और जो बचा है उसे निकालना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लिया गया है और शीघ्र रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं, ताकि परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।