AVBP ने मनाया अपना 72वां स्थापना दिवस

एमसी शर्मा। नादौन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन इकाई द्वारा 72वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर गरीब लोगों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए। वहीं, नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश संयोजक गोकुल कुमार उपस्थित रहे। नगर अध्यक्ष निखिल पटियाल व नगर मंत्री राहुल
धीमान ने कार्यक्रम के मुख्यवक्ता गोकुल कुमार का स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यवक्ता गोकुल कुमार ने इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि छात्र हितों के साथ-साथ समाजिक हित के लिए भी कार्य करने वाला छात्र संगठन है। कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री राहुल धीमान ने सब को विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नादौन महाविद्यालय इकाई द्वारा गरीब लोगों को तीन सौ मास्क व सौ सेनिटाइजर वितरित किए।