संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन शहर में स्थित एक गेस्ट हाउस में वीरवार सुबह कमरे में पड़ी एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।संदिग्ध परिस्थितियों में मिले इस मृतक की पहचान 70 वर्षीय श्रीनाथ प्रवासी गांव घलूं के तौर पर हुई है। यह पंचायत के वार्ड पंच भी हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर श्रीनाथ ने इस गेस्ट हाउस में एक कमरा लिया था। उन्होंने अपने बेटे सुरेंद्र को फोन कर बताया कि बस ना मिलने के कारण वह यहीं रुक गए हैं।

गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि वृद्ध ने वीरवार दोपहर भोजन किया जबकि रात के समय पूछे जाने पर उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया, परंतु सुबह जब कर्मचारी कमरे में नाश्ते के लिए पूछने गए तो कमरे का दरवाजा खुला था और वह वहां बेसुद्ध होकर पढ़ा था। जिसकी जानकारी कर्मचारी ने अपने मालिक को दी। मालिक की सूचना पर पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर शब को कब्जे में ले लिया तथा साक्ष्य जुटाए।

इस संबंध में मृतक के बेटे सुरेंद्र ने बताया कि उसके पिता मानसिक तौर पर परेशान रहते थे और वह अक्सर दो चार दिनों के लिए घर से बाहर चले जाते थे और वापस आ जाते थे। इस बार भी वह 2 दिनों से बाहर थे। उसने बताया कि उसकी माता का देहांत 15 वर्ष पूर्व हो चुका है। जबकि वह, उसका भाई और एक बहन विवाहित है। इस संबंध में अतिरिक्त प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।