जरूरतमंद गरीब लोगों मूलभूत सुविधाओं से वंचित : राजेश वर्मा

कार्तिक। बैजनाथ

आम आदमी पार्टी बैजनाथ इकाई के महासचिव राजेश वर्मा ने सरकार से आग्रह किया है की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ऋण देने में उदारता दिखाई जाए। उन्होंने कहा कि किसानों बागवान तथा गरीब जरूरतमंद लोगों को मूलभूत सुविधाएं व रहने से वंचित को घर मुहैया करवाएं जाएं। राजेश वर्मा ने कहा है लाकडाउन के बाद आर्थिक संकट में आम आदमी मध्यमवर्ग ब छोटे व्यापारी वर्ग की हाल बेहाल हुई है तथा लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं। गैस पेट्रोल व डीजल के दाम निरंतर बढ़कर आसमान छूने लगे हैं, जिससे छोटा दुकानदार आम आदमी पर आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। आमजन में गरीब जनता की थाली से निवाला छीने वाली भाजपा सरकार 20 लाख करोड़ रुपए की राहत योजना के कागजी आंकड़े जारी करके जनता को महंगाई का मीठा जहर परोसा जा रहा है। राजेश वर्मा ने कहा है कि जिन लोगों की नौकरियां छूट चुकी हैं। सरकार शीघ्र अति शीघ्र बेरोजगार हुए आम आदमी को रोजगार मुहैया कराए।