27 मकान बनाए मिनी कंटेनमेंट जोन, 67 में हटाई पाबंदियां

उमेश भारद्वाज। हमीरपुर

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 27 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-10 रामनगर, ग्राम पंचायत उहल के वार्ड नंबर-5 गांव परनाली, बस्सी झनियारा पंचायत के वार्ड नंबर-2 गांव मोहन, अणु पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांव अणु कलां, फरनोहल पंचायत के वार्ड नंबर-1 गांव घराण, सासन पंचायत के वार्ड नंबर-3 और वार्ड नंबर-5, देई का नौण पंचायत के गांव झलवाणी और चैकी कनकरी के वार्ड नंबर-5 गांव कनकरी में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नेरी के गांव खग्गल, ग्राम पंचायत सेर बलौणी के गांव सेर और ग्राम पंचायत दरोगण पत्ती कोट के गांव कोट में 2-2 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। नाल्टी पंचायत के गांव पटयाहू में 3 मकान, ब्राहलड़ी पंचायत के वार्ड नंबर-3 में 3 मकान, इसी पंचायत वार्ड नंबर-5 में एक मकान, कुठेड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 में 4 मकान और वार्ड नंबर-2 में एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एक आदेश जारी करते हुए एसडीएम ने हमीरपुर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के लगभग 67 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। इन मकानों में लंबे समय से कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश भी तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।