नैक प्रक्रिया व तैयारी विषय पर वेबीनार का ऑनलाइन किया आयोजन

लक्की शर्मा। जोगिंद्रनगर

राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर ने राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ और सुजानपुर टीहरा के सहयोग से नैक प्रक्रिया व तैयारी विषय पर एक वेबीनार ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता व प्रदेश के रूसा कोऑर्डिनेटर डॉ बलबीर पटियाल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत जोगिंदर नगर महाविद्यालय के नैक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ज्ञानचंद शर्मा ने करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों की नैक से संबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके लिए महाविद्यालयों को 5 वर्षों की गुणवत्ता आंदोलन रिपोर्ट तैयार करके नेट मुख्यालय बेंगलुरु को भेजनी होती है। उन्होंने कहा नेट से संबद्ध महाविद्यालयों को ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वार्षिक ज्ञान प्रदान की जाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रकाश चंद चैहान ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय तथा सभी प्रतिभागियों का वेबीनार में भाग लेने के लिए स्वागत किया और प्रदेश सरकार तथा विश्वविद्यालय शिमला का इस रविवार को आयोजित करने का अवसर देने के लिए आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ने एक विषय पर योजना तैयारी तथा प्रस्तुति पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने एक्यू ए आर,एसएसआर,डीवीबी, स्टूडेंट सैटिस्फैक्शन सर्वे,आई आईक्यू ए, की इंडिकेटर,आंकलन एवं गुणात्मक व संख्यात्मक पैमानों इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों तथा रिपोर्ट तैयार करने में आ रही समस्याओं के प्रावधान सहित उत्तर दिए।