हमीरपुर के जंगल बने डंपिंग साइट

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला मुख्यालय के साथ लगते जगलों में कूड़े के ढेर देखना आम बात हो गई है हमीरपुर जिला के साथ लगते जंगलों में स्वच्छता अभियान को लोग ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। नगर परिषद हमीरपुर की बात की जाए तो उनका कहना है कि डोर टू डोर घरों से कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जंगल में फेंके जा रहे कूड़े की निगरानी के लिए समय-समय पर नगर परिषद कार्यवाही करती हैं। जो गंदगी फैलाता हुआ पाया जाता है उस पर कार्यवाही भी की जाती है।

यह भी पढ़ेंः सरकाघाट की दो महिलाओं को राष्ट्रपति से मिलने का मिला मौका

जंगलों में गंदगी फैलाई जाने से पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है। अब गर्मियों के दिनों में फायर सीजन भी शुरू होने वाला है। देखना यह होगा कि इस तरह की डंपिंग साइट बनाने वालों पर कब तक कार्यवाही होती है। नगर परिषद हमीरपुर ईओ अक्षित गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) नगर परिषद के एरिया का सारा कूड़ा डोर टू डोर उठाकर डंपिंग साइट तक पहुंचाती है उन्होंने कहा कि जंगलों में फैलाई जा रही गंदगी पंचायतों की आ रही है और गाड़ियों में कूड़ा लेकर आने वाले लोग हैं उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा समय-समय पर उन लोगों पर कार्यवाही भी की जाती है जो गंदगी फैलाते हुए पाए जाते हैं उन्होंने कहा कि पंचायतों को अपने स्तर पर कूड़े की सही व्यवस्था करनी चाहिए तभी इस समस्या का समाधान होगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।