कहां पर निकले 6 पेंडिंग सैंपल कोरोना पॉजिटिव

एसके शर्मा । हमीरपुर

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कुछ दिनों से पेंडिंग सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 6 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर शहर के वार्ड-8 का 37 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। संक्रमित व्यक्ति से प्राथमिक संपर्क के कारण उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव घरान डाकघर बाड़ी की 27 वर्षीय महिला और इसी गांव में चंडीगढ़ से आए 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है।

ये तीनों लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी देने के बाद एक विश्राम गृह में संस्थागत संगरोध में रखी सुजानपुर अस्पताल की 33 महिला कर्मचारी, दिल्ली से लौटे नादौन के गांव थुनियाल डाकघर सुडयाल के 30 वर्षीय व्यक्ति और हरियाणा से लौटे तहसील बड़सर के गांव बणी के 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।