हमीरपुर: श्मशान घाट से लोहे के दो एंगल चोरी

एमसी शर्मा। नादौन

शहर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा के निकट स्थित श्मशान घाट में अंतिम क्रिया के लिए रखे गए लोहे के दो बड़े एंगल चोरी हो गए हैं, जिनका भार करीब 3 क्विटल है। सोमवार सुबह यहां की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने जब रोजाना की तरह साफ सफाई आरंभ की तो उसे चोरी के बारे में पता चला। इसकी सूचना पर नगर पंचायत प्रधान तरुण कपिल व उप प्रधान योगराज भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए, जबकि कुछ लोगों ने पुलिस को शक के आधार पर भी कुछ नाम बताए हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि चोरों ने अब शमशान भूमि को भी नहीं छोड़ा है। प्रधान तरुण कपिल ने बताया कि इन दोनों लोहे के एंगल को अंतिम संस्कार के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इसी एंगल को रखकर उसके ऊपर लकड़ी लगाने के बाद मृत देह को रखकर अग्नि दी जाती है। ऐसे में हर किसी को इसके बारे में पता है लेकिन चोरों ने अंतिम क्रिया के लिए आवश्यक इन एंग्लो को भी नहीं छोड़ा है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।