यूथ कांग्रेस ने घोटाले को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के पीपीई किट एवं कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरण खरीद से घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कार्यवाही हेतू एक ज्ञापन उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सौंपा है। यूथ कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट खरीद में बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।

यह घटना देवभूमि हिमाचल को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई है। इस घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक व भाजपा से जुड़े नेता का जो ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें पांच लाख रुपए की रिश्वत देने की बात हुई है , जिससे पूरे प्रदेश भर में सनसनी फैल गई है। उन्होंने युवा कांग्रेस के इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान इस प्रकार के घोटाले की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और प्रदेश सरकार के बीच फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है। युवा कांग्रेस मांग करती है कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच प्रदेश के किसी भी वर्तमान न्यायधीश के आधीन हो तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है।