हमीरपुर की वाटिका सुद किसी पहचान की मोहताज नहीं

ज्योति प्रकाश शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में वाटिका सुद शर्मा सामाजिक व राजनीतक क्षेत्र यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है । बचपन से ही अपनी सूझ बूझ व मेहनतकश होने के कारण इन्होंने बीएससी, एमएससी जूलॉजी में पास की नर्सिग का कोर्स इन्होंने टांडा मेडिकल कालेज से किया । अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए वर्ष 2014 में हमीरपुर में सुपर मैग्नेट सीनियर सेकंडरी स्कूल की स्थापना की । अपनी मेहनत का लोहा मनवाते हुए वर्ष 2019 हमीरपुर के ही एक और स्कूल का अधिग्रहण कर लिया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

शायद इनको रुकना यहीं पसंद नहीं था अब वाटिका सुद शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी काम करना चाहती थी । इसके मध्यनजर व्हील चेयर किर्केट क्लब हिमाचल प्रदेश का उपाध्यक्ष चुना गया। जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए शर्मा ने वर्ष 2019 में ही सुजानपुर ग्राउंड में टूर्नामेंट का सफल आयोजन भी करवाया ।

हिमाचल प्रदेश में इस तरह का पहला आयोजन किया गया था, साथ में सूद ने राजनीति में भी अपनी धमाकेदार एंट्री कर दी । वर्तमान में जिला हमीरपुर भाजपा आई टी सेल की मुख्या हैं व कोविड 19 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री टेक्निकल टीम की हिमाचल प्रदेश की सदस्य है जो हिमाचल प्रदेश के लिए गौरपूर्ण है । वाटिका शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में मेरा एक ही उद्देश्य है कि आम जनता तक कैसे पहुंचे और उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे ।

 

Comments are closed.