बस स्टैंड के बाहर सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो होने से फैली गंदगी

बारिश के दौरान हर बार पेश आती है समस्या

सुमित राठौर। हमीरपुर

बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर सीवरेज चैंबर से गंदगी बुधवार को सड़कों पर बहती हुई नजर आई। जरा सी बारिश के बाद यह हालात शहर भर में देखने को मिलते हैं। शहर के कई हिस्सों में सीवरेज चेंबर बारिश के पानी के कारण ओवरफ्लो होने लगते हैं जिससे गंदगी सड़कों पर बहने लगती है नगर परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्ड में गलियों के भी यही हालात हैं। बुधवार को बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर सड़क पर सीवरेज चेंबर से गंदगी वह रही थी यह गंदगी बस स्टैंड के अंदर भी वह कर पहुंच गई।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

जल शक्ति विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि कुछ जगह ऐसा पाया गया है कि शहर में कुछ लोगों ने सीवरेज लाइन के साथ घरों के डाउन पाइप के कनेक्शन को जोड़ दिया है जिससे बरसात का पानी सीवरेज लाइन में आ रहा है उन्होंने कहा कि यदि शहर में ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके सिवरेज कनेक्शन को काट दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता का कहना है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति से एफिडेविट लेने के बाद ही उसके कनेक्शन को बहाल किया जाएगा।

आपको बता दें कि शहर भर में यह समस्या पेश आती है लगभग हर वार्ड में बारिश के बाद सीवरेज के चेंबर ओवरफ्लो होने लगते हैं जिस कारण गलियों तथा सड़कों पर गंदगी बहने लगती है वैश्विक महामारी के दौर में यह चूक लोगों पर भारी पड़ सकती है। यह समस्या कोई नई नहीं है लेकिन विभाग के अधिकारी हर बार की तरह कार्रवाई करने की रटी रटाई बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

Comments are closed.