हांडा परिवार ने जाना अपने किरायदारों का दर्द

सुमित राठौर। हमीरपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅकडाउन के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों के मध्यनजर लोगों से आहवान किया था कि सभी मकान मालिक अपने किरायेदारों से एक महीने का किराया न लें। जहां कुछ लोग इस मौके पर भी मुनाफा कमाने से नहीं खुद को रोक पाए वहीं कुछ लोगों ने आम जन का दर्द समझते हुए लाखों रूपए का नुकसान भी झेल लिया। इन्हीं लोगों में शुमार हुआ है हमीरपुर का हांडा परिवार, जिन्होंने प्रधानमंत्री के एक महीने के किराए को माफ करने की अपील से दो कदम आगे जाते हुए अपने किरायदारों के दो महीने के किराए के एडवांस चैक वापिस कर दिए।

इस संदर्भ  में हमीरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश हांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि एक महीने का किराया न लें, उसी से प्रेरणा लेकर हमारे पिता और भाईयों ने फैसला किया कि हम लोग अपने कम्पलैक्स के दुकानदारों और घर के किराएदारों का किराया माफ कर दें। उन्होंने कहा कि दो महीने दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से ठप्प रहा है। इसलिए हमने उनकी समस्या को समझने की कोशिश की है।

इस अवसर पर किराएदार सुशील शर्मा और विशाल राणा का कहना है कि मकान मालिकों द्वारा हमारे चैक वापिस करने से हमे बडी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आज सारा विश्व कोरोना की बीमारी से लड़ रहा है तथा यहां ऐसे लोग भी हैं जो समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए उनका आभार भी प्रकट किया।