पुलिस बोली, एसडीएम साहब खड़े है तो काटना पड़ेगा चालान

टायर पंचर हुई खड़ी गाड़ी का काटा चालान

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

उपमंडलाधिकारी शिलाई ने बाजर के अंदर बेतरतीव वाहन चालकों सहित नो पार्किंग जॉन में वाहन पार्क करने वालों पर शिकंजा कसने की कवायत शुरू कर दी है। शिलाई बाजार से अस्पताल लिंक मार्ग व नाया चैक से शिलाई गावं लिंक मार्ग पूर्ण रूप से नो पार्किंग जोन रखा गया है, लेकिन अधिकारीयों के आदेशों का हवाला देते हुए पुलिसकर्मी कई चालको पर अपनी भडास निकालते दिखाई दे रहे है मामला शिलाई दृपावटा सड़क पर नाया चोक के पास पेश आया है। जंहा पुलिस ने टायर पंचर हुई गाड़ी का चालान काटकर नियमो की सरेआम धज्जिया उड़ाई है। चालक शिलाई पुलिस को टायर पंचर का हवाला देता रहा लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक न सुनी तथा चालान काट दिया शिलाई पुलिस की मनमानी वाली कार्यप्रणाली पर क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त है।

चालक कवर सिंह ने बताया कि शिलाई आते हुए बागनाधार के समीप उनकी गाड़ी नंबर एचपी 17-2784 का टायर पंचर हो गया था गाड़ी को उन्होंने जेसेकेसे पंचर की दूकान तक पंहुचाया जंहा पर गाड़ी बंद नही की थी तथा पंचर लगाने वाले मेकेनिक से बात करने के लिए गाड़ी से निचे उतरे हुए थे तभी शिलाई पुलिस की गाड़ी वहां पंहुची और चालान काटने लगे जब पुलिस कर्मी काकू चैहान व आरके पवार को उन्होंने समस्या बताई तो दोनों पुलिस कर्मी अभद्र व्यवहार करते हुए कहने लगे कि एसडीएम शिलाई पीछे खड़े है इसलिए आपका चालान काटना ही पड़ेगा। पुलिस कर्मी को गाड़ी के कागज व डाइविंग लाइसेंस दिखया गया, लेकिन बावजूद उसके दोनों पुलिस कर्मियों ने नियमो को ताकपर रखकर टायर पंचर हुई खड़ी गाड़ी का चालान काट दिया कवर सिंह बताते है कि शिलाई पुलिस का अभद्र व्यवहार व नियमो के खिलाफ कार्य करना आम जनता के लिए घातक है उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार से उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है।

शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस अपना कार्य करती है नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करती है यदि टायर पंचर हुई खड़ी गाड़ी का चालान किया है तो यह गलत है दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसडीएम शिलाई हर्ष अमरिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वह कार्यालय कार्य से नहान गए है, इसलिए स्टेशन पर उपस्थित नही है शिलाई गावं लिंक मार्ग व अस्पताल लिंक मार्ग पर नो पार्किग जॉन घोषित किए गए है दोनों लिंक पर वहान खड़े करने पर चालान किये जाएगे। पुलिस कर्मियों ने गलत तरीके से चालान काटे है इसकी सुचना उन्हें मिली है जिसपर कार्यवाही की जाएगी।