हस्तशिल्प युक्त व्यवसाय को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन

एसके शर्मा। हमीरपुर

वस्त्र मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को हस्तशिल्प युक्त व्यवसाय को बढ़ाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलहेड़ा के प्रांगण में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराजा हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट सोसायटी मनाली के सौजन्य से करवाया जा रहा है। शिविर में मुख्यता महिलाओं को हस्तशिल्प क्राफ्ट्स प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आजीविका के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन सकें। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 150 के करीब महिलाओं ने भाग लिया तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना निजी रोजगार अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। पंचायत प्रधान सहित क्षेत्र की महिलाओं ने भी भाग लिया।