नालागढ़ में हंस फाउंडेशन कर रही है लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हंस फाउंडेशन के द्वारा उठा रहे है खूब लाभ

हंस फाउंडेशन की एंबुलेंस गाड़ी बनी ग्रामीणों के लिए मिनी अस्पताल

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर नालागढ़ अस्पताल में व्यवस्था तो क्या डॉक्टर की भी कमी है। इस पर नालागढ़ में कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य जांच करवाने में समर्थ न हो उनके लिए हंस फाउंडेशन ऐसी संस्था है जो स्वास्थ्य सम्बधी कार्य करती है घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां प्रदान करती और लोगों का निशुल्क हेल्थ चेकअप करती है।

यह भी पढ़ें: मंडी पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बहीं हंस फाउंडेशन के मेंबर योगेश त्रिपाठी ने बताया की नालागढ़ क्षेत्र में हंस फाउंडेशन ग्रामीणों को सेवाएं दे रही है। नालागढ़ क्षेत्र में इनकी चार एंबुलेंस चलती हैं और पुरे हिमाचल प्रदेश मे कुल 51 एंबुलेंस चल रही है, जिनमें एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट पायलट, लैब टेक्नीशियन मौजूद होता है। जो कि हर दिन किसी न किसी गांव में जाकर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगते हैं। वहां पर लोगो के बिल्कुल निशुल्क टेस्ट किए जाते हैं और उन्हें दवाइयां भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अगर कोई मरीज ज्यादा बुजुर्ग है या किसी कारणवश उनकी एंबुलेंस के पास नहीं आ सकता तो उस मरीज को उसके घर पर जाकर ही उसका चेकअप किया जाता है ।

संवाददाता : सुरिंदर सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें