550 पैराग्लाइडिंग पायलटो द्वारा 1 दिन में उड़ान भरना बीड बिलिंग के लिए रिकॉर्ड

क्रॉस कंट्री प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की साइट पर 33 देशों के लगभग 186 पायलट ने करवाई रजिस्ट्रेशन

अगले वर्ष बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री वर्ल्ड कप के आयोजन का होगा प्रयास

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ
बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में बैजनाथ प्रेस भवन में वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक क्रॉस कंट्री प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 33 देश के लगभग 186 पायलटो ने अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई है इसमें 16 विदेशी महिलाओं ने भी अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी तथा जो लोग इस प्रतियोगिता में भाग लेने के काबिल होंगे उन्हें ही इसमें भाग लेंगे मिलेगा तथा इस प्रतियोगिता में वह केवल 150 प्रतिभागियों को ही भाग दे सकते हैं इस प्रतियोगिता में केवल 150 प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में वह अपने रूस तथा बेला रूस के 40 मित्रों को हिस्सा नहीं दे पाएंगे क्योंकि उनका किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पाबंदी लगी हुई है नेपाल के पायलट भी नेपाल की ओर से हिस्सा न लेकर अपने नाम से प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं जिसमें हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में एयर इंडिया तथा इंडियन आर्मी की टीम में भी भाग ले रही है जो हमारे के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा इंडियन आर्मी तथा इंडियन एयर फोर्स से टाइ अप हुआ उनके दो हेलीकॉप्टर इमरजेंसी के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर उन्होंने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें : नालागढ़ में हंस फाउंडेशन कर रही है लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच

उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगी तथा 26 अक्तूबर को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होगी तथा 26 को ही प्रतिभागियों के डॉक्यूमेंट को चेक करके फाइनल लिस्ट बना ली जाएगी। यह प्रतियोगिता एफ ए आई, पीडब्ल्यूसीए तथा स्टेट गवर्नमेंट से अप्रूव हुआ है तथा हिमाचल पर्यटन विभाग के सौजन्य से हम साथ मिलकर पहले की तरह आयोजन कर रहे हैं पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है तथा बीते बुधवार को 550 से ज्यादा पायलटो ने टेक ऑफ पॉइंट से उड़ान भरी है जो की बीड बिलिंग के लिए एक रिकॉर्ड है इसमें लगभग 350 विदेशी पायलटो तथा शेष स्थानीय तथा भारतीय पायलटो ने उड़ान भरी ।

जिसके मध्य नजर भविष्य में हम इस साइट को नंबर दो से नंबर एक साइट बनाने के लिए नॉमिनेशन भेज सकते हैं क्योंकि 550 पायलटो द्वारा उड़ान भरना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री तथा मुख्य संसदीय सचिव के सहयोग से संभव हो सका है। जिससे बीड़ बिलिंग की टेक ऑफ साइट में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए लाइव ट्रैकिंग डिवाइस प्रतियोगिता के दौरान लगाई जाएगी ताकि प्रत्येक प्रतिभागी की फ्लाइंग के दौरान पल-पल की लाइव लोकेशन उन्हें मिलती रहे।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए 16 विदेशी महिला पायलटो ने तथा कुछ स्थानीय महिलाओं ने भी रजिस्ट्रेशन करवाई है स्थानीय महिलाओं को उनकी क्वालिफिकेशन के लिए कहा गया है कि वह अपना 30 किलोमीटर का टास्क क्लियर करके हमें बता दे जिस दिन वह अपना टास्क क्लियर करके बता देंगे उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा दिया जाएगा तथा 16 की 16 विदेशी महिलाएं इस प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच तथा जिलाधीश कांगड़ा के निर्देशानुसार सुरक्षा के मध्य नजर 28 अक्तूबर को पायलटो को टास्क नहीं दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद अगले वर्ष बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री वर्ल्ड कप के आयोजन का प्रयास होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एससी सेल रविंद्र बिट्टू, महासचिव चमेल सिंह, पीआरओ अंकित सूद, राजकुमार, शैलभ अवस्थी तथा प्रवीण कुमार उपस्थित रहें।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें