हनुमान जन्मोत्सव पर जाखू मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हनुमान जन्मोत्सव पर जाखू मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया। सुबह पांच बजे से ही हनुमान जी के दर्शनों के लिए कतारें शुरू हो गई। स्थानीय लोगों के अलावा भारी संख्या में सैलानी भी मंदिर में हनुमान जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था।

मंदिर के पुजारी बीपी शर्मा ने बताया कि हनुमान जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जी रुद्र के अवतार हैं। सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट गई। उन्होंने बताया कि आरती के समय भी मंदिर में काफी भीड़ हो गई थी पुलिस भीड़ को व्यवस्थित करने में लगी है।

उन्होंने बताया कि आम दिनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है। पहले मई जून में शिमला में पर्यटकों की आमद से जाखू आते थे लेकिन हनुमान जी की 108 फीट ऊंची भव्य मूर्ति के बनने के बाद काफी पर्यटक मंदिर दर्शनों के लिए आते हैं। वही मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान जयंती के अवसर पर वे दर्शनों के लिए आए हैं। दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होने से काफी प्रश्न हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...