कांग्रेस सिर्फ सता में घोटाले करने के लिए चाहती है आना : अनुराग

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक बिलासपुर जिला के घुमारवीं में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की एक बार फिर पोल खुल गई हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि पश्चिम बंगाल में भर्ती घोटाले से साफ जाहिर हो गया है कि यह सिर्फ सता में घोटालों को करने के लिए आना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि, नौकरी के बदले पैसे बंगाल में ममता सरकार कर रही हैं,और लालू यादव के समय नौकरी के बदले जमीन लेने में वह मशहूर रहे है। जिससे पूरे विपक्ष के बारे में जनता को पता चल चुका है।

उन्होंने कहा की बीते दस सालों में मोदी सरकार ने 10 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां देने का काम किया और इसमे एक रुपए का घोटाला नही हुआ और जिन राज्यो में विपक्ष की सरकारें है वहा पर हर जगह घोटाला इन लोगों के द्वारा किया गया है। राहुल गांधी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो अमेठी सीट को छोड़कर बायनाड पहुंच जाते हैं और वहां पर उत्तर भारत के लोगों को अपशब्द कहते हैं। इनके नेताओ ने अब बिहार और उत्तर प्रदेश से पलायन कर लिया है। उन्होंने कहा की राहुल गांधी मुद्दों से न भटकें ओर मुद्दों की राजनीति करें।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...