पुल में आईं दरारें, नालागढ़ का महादेव पुल आवाजाही के लिए हुआ बंद

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर महादेव पुल को अनसेफ घोषित कर दिया है। मार्ग पर बने पुल से सभी प्रकार के वाहनों के लिए आवाजाही को बंद कर दिया गया है। पिंजौर-स्वारघाट वाया नालागढ़ एनएच-105 पर पुल अनसेफ घोषित होने से वाहनों को लंबा रास्ता तय करके स्वारघाट या नालागढ़ पहुंचना पड़ेगा। अचानक पुल को अनसेफ घोषित कर दिया गया। अब एनएच-105 के साथ-साथ आस पास के दर्जनों गांव का रास्ता बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार पुल के एक पिलर के साथ पुल की स्लैब का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त चल रहा था जो कि काफी समय से धीरे-धीरे धंसता जा रहा था। लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा गौर नही किया गया। रविवार रात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा पुल के निचले हिस्से का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था और बड़े हादसे का भी संकेत दिया जिसके बाद प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के एनएचआई विंग के अधिकारी जागे और निरीक्षण के बाद पुल को अनसेफ करार देते हुए बंद कर दिया गया। गनीमत रही कि वीडियो सामने आया और पुल को बंद कर दिया गया नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल का कहना है कि सोमवार सुबह पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी जिसके बाद विभागीय टीम ने निरीक्षण किया और हालत को देखते हुए अनसेफ घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा एनएच विंग ने आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग को मरम्मत के लिए टेंडर लगाने की परमिशन के लिए कहा है जैसे ही अनुमति मिलेगी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...