पंचायत सचिव का डोला ईमान…! विजिलेंस की टीम ने पकड़ा रंगे हाथाें

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए मांगे थे 1200 रुपए

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी

विजिलेंस की टीम ने किशनपुरा पंचायत के सचिव को रंगे हाथ 1200 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। पंचायत सचिव किसी व्यक्ति से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में पैसों की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत विजिलेंस को की गई और विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर पंचायत सचिव को रंगे हाथों धर दबोचा है।

विजिलेंस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने पंचायत सचिव मनीष कुमार सुपुत्र मंगत राम निवासी बेहडला, तहसील जिला ऊना हिमाचल प्रदेश को रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा है। शिकायत कर्ता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि इस तरह के दस्तावेजों को लेकर पहले भी कई बार रिश्वत ली जाती रही है, जिसके चलते उन्होंने इनकी शिकायत विजिलेंस को दी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...