आर्य कॉलेज नूरपुर की एनएसएस इकाई और ईको क्लब ने मनाया पृथ्वी दिवस

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की एनएसएस इकाई और ईको क्लब ने आज पृथ्वी दिवस मनाया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस दिन के अवसर पर, बच्चो ने पेड़ लगाने, जल संरक्षण, और वायु प्रदूषण को कम करने जैसे पर्यावरण संरक्षण के उपायों में भाग लिया।बच्चों के द्वारा महाविद्यालय कैंपस में पेड़ लगाए गए। सड़कों के किनारे पर साफ-सफाई अभियान और जल संरक्षण के उपायों पर चर्चाएँ आयोजित की गईं।

जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान को बढ़ाने का संकल्प लिया और साझा जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. मनजीत सिंह, डॉ. अनिल कुमार, प्रो. सुरजीत सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश व डॉ. रोहित आदि उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...