T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के साथ क्या हुई बातचीत, जानें

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

दोनों क्रिकेटरों को भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच से पहले चैट करते देखा गया था। बाद में पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की और ये विश्व कप के इतिहास की पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी। आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वह टी20 विश्व कप 2021 के दौरान 24 अक्तूबर, 2021 को टास से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का खुलासा नहीं करेंगे। वहीं, जब बाबर आजम से पूछा गया कि उनके और विराट कोहली के बीच क्या बातचीत हुई थी तो इस बारे में पाकिस्तानी कप्तान ने खुलासा करने से इन्कार कर दिया।

यह भी देखें : टूरिस्ट बस और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह…

समा टीवी पर इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं इस चैट को सबके सामने प्रकट नहीं करूंगा।” पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार 10 विकेट से मुकाबला जीता था और भारतीय टीम पहली बार कोई मुकाबला 10 विकेट से हारी थी। मुकाबले की बात करें तो भारत ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों में खेली गई 57 रनों की शानदार पारी के दम पर 151 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया था। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतक जमाए और टीम को बिना कोई विकेट खोए जीत दिला दी।

कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सका। वहीं, अगर टूर्नामेंट की बात करें तो पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। हालांकि, अगले तीन मैच अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ टीम जीत गई थी, लेकिन ये तीन जीत सुपर 12 से आगे बढ़ने के लिए काफी नहीं थीं। यही कारण रहा कि भारत का सफर सेमीफाइनल मैच से पहले ही समाप्त हो गया, जबकि सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।