हार्डवेयर स्टोर चढ़ा आग की भेंट, जलकर हुआ स्वाह

Hardware store got burnt due to fire
हार्डवेयर स्टोर चढ़ा आग की भेंटए जलकर हुआ स्वाह

ज्वालीः- ज्वाली के बाजार में पिछली बीती रात संतोष मैटल हार्डवेयर स्टोर बिजली के शॉट सर्किट के चलते सारा सामान आग की लपटों में समा गया। तकरीबन 16.17 लाख का सामान जलकर स्वाह हो गया है।

स्टोर के मालिक वरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात को तकरीबन 9ः15 बजे बिजली के शॉट सर्किट के कारण स्टोर में आग लग गई। रविवार होने कारण सारा बाजार बंद था लेकिन स्टोर बीच बाजार में होने के कारण जैसे ही स्टोर से धुआं उठने लगा, तो आसपास के रिहायशी मकानों में रहने वाले लोगों ने मुझे फोन किया की, आपके स्टोर में आग लग गई है।

यह भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ MMS कांडः मेरी डीपी का किया दुरूपयोग, बिना जांच किए मेरा फोटो किया वायरल!

जैसे ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा, तो आग काबू से बाहर हो गई थी। तत्पश्चात ज्वाली और फतेहपुर के अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। ज्वाली और फतेहपुर के अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बहुत कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि स्टोर में रखे सारे सामान को राख में बदल गई। सामान के नुकसान के साथ-साथ बिल्डिंग का भी काफी नुकसान हो गया है।

व्यापार मंडल के प्रधान डाक्टर सतीश गुप्ता ने सरकार से गुहार लगाई है कि संतोष मैटल हार्डवेयर स्टोर व बिल्डिंग में हुए नुकसान के चलते आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए ताकि स्टोर मालिक को राहत मिल सके ।
संवाददाताः-चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।