हरीश ठाकुर को मिली महासंघ के अध्यक्ष पद की कमान

हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ का मंडी में हुआ गठन

Harish Thakur got the command of the post of the president of the federation
हरीश ठाकुर को मिली महासंघ के अध्यक्ष पद की कमान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश आढ़ती (Himachal Pradesh Adati) एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आढ़ती एसोसिएशन सोलन के पूर्व अध्यक्ष विजय सूद ने की। बैठक में सर्वसहमति से नए हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ का गठन किया गया। इसमें शिमला के हरीश ठाकुर को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई।

वहीं, उपाध्यक्ष डिंपल सैनी, खजाना राम मनोज कुमार और महासचिव कृष्ण पाल शर्मा व पूर्ण को बनाया गया। इसके साथ संजीव जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा चेयरमैन दीनानाथ सैनी को नियुक्त किया गया है। इस राज्यस्तरीय बैठक में आढ़तियों को लेकर पेश आ रही विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ेंः विदेशों में छाएगा कांगड़ा चाय का जादू

इसमें सर्वसम्मति से सभी आढ़तियों ने प्रस्ताव पारित किया कि आढ़तियों के लिए प्रदेश सरकार बागवानी की तरह एसआईटी का गठन करें। इसके साथ ही ऑनलाइन कार्य का पुरजोर से विरोध किया गया। नवनिर्वाचित प्रधान आढ़ती महासंघ हरीश ठाकुर ने बताया कि ऑनलाइन काम से उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं।

लाइसेंस 11 महीने के लिए बनाए जा रहे हैं उनकी समय अवधि 30 से 40 वर्ष की जाए। आढ़ती महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही महासंघ मांगों को लेकर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से मिलेगा और उनको एक मांग पत्र भी प्रेषित करेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी मांगों पर गौर करेंगे और उनको पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी की अगली बैठक में इसका विस्तार भी किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।