अनुभवी दंत चिकित्सा व भावी दंत चिकित्सा के बीच हाेगा सामंजस्य स्थापित

दंत चिकित्सकों की दो दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयाेजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सोलन

क्षेत्र में दंत चिकित्सकों की दो दिवसीय 19वीं, राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुक्रवार से हुआ आगाज। देश व विदेश से भी जाने-माने दंत चिकित्सक इस कार्यशाला में ले रहे भाग। कार्यशाला के संयोजक डॉ. रोहित सबलोक ने जानकारी देते हुए बताया की। इस कार्यशाला में 300 के करीब दंत चिकित्सक भाग ले रहे हैं और अपने अनुभवों को एक-दूसरे से सांझा कर रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में अनुभवी दंत चिकित्सकों द्वारा विभिन्न डेंटल कॉलेजों के छात्रों से अपने अनुभव साझा करेंगे।

यह भी देखें : नालागढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, दिन-दिहाड़े नकदी और गहनों पर किया हाथ साफ

उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अनुभवी दंत चिकित्सा व भावी दंत चिकित्सा के बीच सामंजस्य स्थापित करना है, ताकि प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाली दंत चिक्तिसा को भी प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने बताया की कार्यशाला में 120 के करीब पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल छात्र भी अपने प्रोजेक्ट पेपर प्रेजन्ट कर रहे हैं। एग्जीबिशन व ट्रेड फेयर का आयोजन भी किया गया है। डॉ. रोहित सबलोक ने बताया कि दंत चिकित्सों की इस कार्यशाला का उद्देश्य अनुभवी व नए चिकित्सकों सहित इस क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों को एक साथ लाना रहा। इसके माध्यम से सभी के ज्ञान से प्रदेश में दंत के क्षेत्र में बेहतर किया जा सकता है।