बाबा बालक नाथ मंदिर में किया हवन यज्ञ

Havan Yagya performed in Baba Balak Nath Temple
बाबा बालक नाथ मंदिर छपडू में हवन यज्ञ के बाद कन्या पूजन के दौरान पंडित व कन्याओं सहित अन्य लोग सामूहिक चित्र में

जोगिंद्रनगर : शरद पूर्णिमा के सुअवसर पर रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर छपडू में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित जीवन शर्मा ने मंत्रोचारण किया और मंदिर सुधार कमेटी व मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस दौरान कन्या पूजन भी किया गया।

यह भी पढे़ं : डाइट में शामिल कर रहें हैं कच्चे स्प्राउट्स? तो जरुर पढ़ें ये खबर…..

मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसका मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया। पूजन के सभी इस मौके पर मंदिर के पुजारी बबलू, मंदिर सुधार कमेटी के प्रधान देशराज यादव, युवक मंडल भटवाड़ के प्रधान प्यार चंद सकलानी, मस्त राम, विजू, मोती राम, टेक चंद, शिवांश, वान्या व काव्या सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।