स्वास्थ्य और शिक्षा सरकार की विशेष प्राथमिकता : बुटेल

सीपीएस ने सम्मानित किए सफाई कर्मी

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य सेवायें तथा गुणात्मक शिक्षा सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में है। सीपीएस सिविल अस्पताल पालमपुर में नयें भवन में प्रसूति कक्ष और अस्पताल किचन का शुभारंभ किया। उन्होंने कायाकल्प श्रेष्ठ सम्मान प्राप्त करने के लिये अस्पताल के सफाई और सुरक्षा कर्मचारियों को सम्मानित किया।

आशीष ने अस्पताल के चिकित्सकों सफाई कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ को कायाकल्प अवार्ड के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ के अन्य कर्मियों के सामूहिके प्रयास से संभव हुआ है।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर के प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों में है और सरकार पालमपुर में हरसंभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में एमआरआई सुविधा आरंभ करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बनाने लिये सरकार प्रयासरत है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र के समक्ष मांग रखी है।

उन्होंने कहा कि नयें भवन में चरणबद्ध तरीके से आपरेशन थ्रेटर आरम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपरेशन थ्रेटर के लिये सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने मार्च माह तक ओटीए का पद भी भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में एक सम्मान स्वस्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये सरकार प्रयासरत है।

इससे पहले सिविल अस्पताल, पालमपुर की एमएस डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल को अनुकरणीय स्वच्छता सेवाओं के लिये कायाकल्प श्रेणी में श्रेष्ठ आंका गया है और 3 लाख रुपये नकद उपलब्ध करवाया गया है।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें