स्वास्थ्य शिविर में गरीबों को घरद्वार मिलने लगा स्वास्थ्य लाभ, दूर हो रही है अस्पतालों की दौड़: एसडीएम

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

रोटरी कल्ब जोगिंद्रनगर व स्वामी विवेकानंद अस्पताल पालमपुर के स्वास्थ्य शिविर में गरीबों को घर द्वार स्वास्थ्य का लाभ मिलते ही जरूरतमंदों की दौड़ अस्पताल से दूर होने लगी है। रविवार को जोगिंद्रनगर में आयोजित बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ पर एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा कर हर छोटी, बड़ी बिमारियों का इलाज समय पर सहेजता से हो ऐसी योजनाओं को क्रियान्वित कर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं जन आकाक्षांओं में न केवल खरी उतर रही है बल्कि हर जरूरतमंद का समय पर उपचार कर उनका विश्वास भी विशेषज्ञ चिकित्सक जीत रहे हैं।

उन्होंने शिविर में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों से मुलाकात कर मोबाइल मेडिकल यूनिट से दुर्गम क्षेत्र के मरीजों को भी लाभ दिलाने का आहवान करते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति इलाज के लिए पैसा न होने या फिर अस्पताल दूर होने के चलते अस्पताल उपचार के लिए भी कतराते हैं।

ऐसे स्वास्थ्य शिविर पात्र मरीजों को उनके घर द्वार स्वास्थ्य लाभ दिला रहे हैं। एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जोगिंद्रनगर शहर में आयोजित मैगा स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर दोनों ही संस्थाओं के पदाधिकारियों को बधाई दी।

इससे पहले शिविर के मुख्यातिथि डॉ. मेजर विशाल शर्मा को स्वामी विवेकानंद अस्पताल प्रशासन व रोटरी कल्ब जोगेंद्रनगर ने संयुक्त तौर पर सम्मानित कर अब तक के स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी देते हुए रोटरी के असिस्टेंट गर्वनर अजय ठाकुर ने कहा कि 2015 से अब तक रोटरी कल्ब ने दस बड़े स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर तीन हजार से अधिक जरूरतमंदों को घर द्वार स्वास्थ्य लाभ दिलाया।

मेजर सर्जरी में तीन सौ सफल आप्रेशन रोटरी कल्ब की देख रेख में संपन्न हुए। बताया कि बेहतर स्वास्थ्य एवं गंभीर बीमारी में समूचित इलाज का सपना रोटरी कल्ब का ध्येय है। जोगेंद्रनगर के सामुदायिक भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. जसनीत, देवेंद्र, मानव, अजय, मेघना, रूपा ने करीब तीन सौ जरूरतमंदों के स्वास्थ्य जांच के साथ निःशुल्क दवाईयां भी बांटी। स्टाफ नर्स दिप्ती शर्मा, शालू, संजना ने स्वास्थ्य शिविर में 180 मरीजों की शुगर की जांच और 62 ईसीजी में अहम सेवाएं देकर पुण्य का काम कमाया।

इस अवसर पर टांडा मेडिकल अस्पताल की जूनियर रेजिडेंट डॉ. आचंल, स्वामी विवेकानंद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर अनिल कुमार, शिवाली शर्मा, विनोद कुमार व रोटरी कल्ब जोगेंद्रनगर से रोटेरियन अनिल चैहान, मेजर जी सी बरवाल, आर के पठानिया, राम लाल वालिया, डॉ. शशि, अमर सिंह जसवाल, कर्म चंद, राकेश धरवाल, प्रदीप शर्मा, लोमा बरवाल, राज ठाकुर, रविंद्र कुमार, विशाल ठाकुर व वाई एस राठौर भी मौजूद रहे।