मौन पालकों ने आईडीबीसी इकाई को स्थानांतरण करने की CM से लगाई गुहार 

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ में मौन पलकों द्वारा हिमाचल बी-कीपर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के मौन पालक उपस्थित हुए,बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान सरदार भ्रन्ता ने की, इस बैठक में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.मौन पालकों ने मुख्य अतिथि को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,इस बैठक का मुख्य उद्देश्य IDBC इकाई को मंडी जिले के धर्मपुर दूरदराज क्षेत्र सिद्धपुरा में खोले जाने का विरोध किया, आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने आई डी बी सी इकाई को मंडी जिला के धर्मपुर के अंतर्गत में सिद्धपुरा में खोलने का निर्णय किया है

मौन पालकों का कहना है कि सरकार जहां पर इकाई खोलने जा रही है वहां पर मौन पलकों की संख्या नाममात्र है, अधिकतम मौन -पालक बिलासपुर परमाणु, नालागढ़, स्वारघाट,जैसे क्षेत्र से संबंध रखते हैं मौन पालकों का कहना है कि अगर आई डी बी सी इकाई इतनी दूर खोल दी जाएगी तो मौन पालको को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं समय पर नहीं मिल सकेगी और अपनी आर्थिकी का एक बड़ा हिसा खर्च करना पड़ेगा,मौन पालकों का कहना है की शहद उत्पादन करने के लिये समय-समय पर निरीक्षण करवाना पड़ता है और मधुमक्खी से संबंधित किसी भी तरह का समान अगर लाना हो तो उन्हें चार-पांच दिन का समय लगेगा जिस जगह का चयन सरकार व विभाग द्वारा आई डी बी सी इकाई के लिए किया गया है, मौन पालकों को उस स्थान पर जाने के लिये समय व अन्य दृष्टिकोण से भी महंगा पड़ेगा इसलिए मौन पालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की है कि इस आई डी बी सी इकाई को स्थानांतरित करके किसी अन्य जिले जैसे बिलासपुर, स्वारघ, बी. बी. एन में खोला जाए ताकि मौन पलकों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वहीं पर मौन पालकों ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हदीप सिंह बाबा से भी इस आई डी बी सी इकाई को स्थानांतरित करने के लिए सहयोग की मांग की.

अब देखना यह होगा कि मौन पालकों की इस समस्या का कब तक हल निकलता है,या उनको दूरदराज के इलाके का ही रुख करना पड़ेगा