मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे मिलेगा स्वास्थ्य कार्डों का लाभ

एसके शर्मा। हमीरपुर
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब मरीजों को हिमकेयर और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्डों के लाभ को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने दो फार्मासिस्ट तैनात किए हैं जो लोगों को 24 घंटे सेवा देंगे। अब मरीज के अस्पताल पहुंचते ही कार्ड खुलेगा और उसी समय दी जाने वाली दवाइयों की एंट्री होगी। वहीं अस्पताल में मरीज का उपचार होने के बाद उस सुविधा को बंद करवाने के लिए मरीज या तीमारदार को अगले दिन अस्पताल आना पड़ता था। अब जब मरीज को छुट्टी होगी, उसी समय उसका कार्ड बंद कर दिया जाएगा। 24 घंटे अब अस्पताल में कार्डों पर एंट्री होगी और दवाई वितरण होगा। पहले सुबह नौ से शाम चार बजे तक ही कार्ड खुलते या बंद होते थे और इन पर एंट्री होती थी। पूर्व में अस्पताल की आईपीडी में दाखिल मरीज यदि रात के समय अस्पताल आता था तो उसका कार्ड अगले दिन सुबह खुलता था। अब मरीज चाहे रात के बारह बजे दाखिल हो, उसी समय उसका कार्ड खुल जाएगा और उपचार के लिए जरूरी दवाइयां मिलेंगी। वहीं कार्ड बंद करवाने के लिए भी अब बार-बार अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कॉलेज प्रबंधन ने दो फार्मासिस्ट तैनात किए हैं जो लोगों को 24 घंटे सेवा देंगे। बता दें कि कोविड काल में दोनों कार्डों से लोग औसतन पांच लाख रुपये की दवाइयां प्रति माह ले रहे हैं। एमएस डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि अब 24 घंटे इन कार्डों की सुविधा मिल रही है। जब भी मरीज भर्ती होगा उसी समय उसका कार्ड खुलेगा और छुट्टी होने पर बंद होगा।