टीबी मुक्त भारत को लेकर 13 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष अभियान

Health department will run a special campaign till April 13 regarding TB-free India
टीबी मुक्त भारत को लेकर 13 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग चलाएगा विशेष अभियान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर सीएमओ मंडी डॉक्टर नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आज से 13 अप्रैल तक मंडी जिला में टीबी मुक्त अभियान चलाया गया हैं, जिसमें आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे।

डॉक्टर नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला में 3 लाख की आबादी में इसका सर्वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगातार तीन हफ्तों तक खांसी आती है और आगे भी जारी रहती है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः वकीलों का संघर्ष लाया रंग, हाईकोर्ट ने थुनाग कोर्ट का स्टेटस रखा बहाल

खांसी के साथ खून आना, छाती में दर्द और सांस फूलना, वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना, शाम को बुखार आना और ठंड लगना और रात के समय पसीना आना यह सब टीबी के लक्षण हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होता है या लगातार खांसी हो रही है। तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं, ताकि समय रहते उपचार शुरू हो सके।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।