चंबा में इन तीन पंचायतों में हैं स्वास्थ्य सुविधाएं कोसों दूर

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

तीन पंचायत की हजारों की आबादी आज भी स्वास्थ्य सुविधा से कोसों दूर है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण अब इन गरीब लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। जिस कारण लोग काफी परेशान हो चुके हैं। जिला चंबा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोहाल, चोली, सपरोट, तीनों पंचायत के लोगों को आज भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है। जिस कारण लोग काफी परेशान हो चुके हैं।

ग्रामीण लोगों के अनुसार उनके गांव में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मिले जिसके लिए गांव के लोग कई दफा मंत्रियों और सरकार के दरवाजे खटखटा चुके हैं। परंतु अभी तक लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि छोटी सी छोटी बीमारी के उपचार के लिए इन गांव वासियों को 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय चंबा का रुख करना पड़ता है। यहां के तीनो पंचायतों के लोग प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि यहां स्वास्थ्य सुविधा कों जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि गांव में रहने वाले गरीब लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें