आलमपुर में खुला जीवन ज्योति हॉस्पिटल, लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

उज्ज्वल हिमाचल। जयसिंहपुर

जिला कांगड़ा के आलमपुर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ सिटी केयर मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के एमडी नीरज ठाकुर ने किया। आलमपुर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं हिमकेयर ,आयुष्मान कार्ड धारकों को इसकी सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगी तथा सभी ऑपरेशन यहां सस्ती दरों पर भी किए जाएंगे।

इस मौके पर सिटी केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के एमडी नीरज ठाकुर ने कहा कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल आलमपुर में खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित रोगों के इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल में सभी प्रकार के रोगों के इलाज के लिए सभी डॉक्टर यहां पर उपलब्ध रहेंगे। वहीं आपातकालीन सुविधा भी मिलेगी।

उन्होंने कहा की ऑपरेशन और महंगे इलाज के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता था, अब सारी सुविधाएं जीवन ज्योति हॉस्पिटल पर मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही साथ कम बजट में बेहतर सुविधा लोगों को मिलेगी। इस दौरान जीवन ज्योति हॉस्पिटल आलमपुर के एमडी श्याम धीमन ने कहा कि लोगों को कम खर्च में बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से इस हॉस्पिटल को खोला गया है, जिसमें गरीब लोगों को बेहतर इलाज कराने में काफी सुविधा मिलेगी।

ऑपरेशन या महिलाओं की गंभीर समस्या के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था और बेहतर ढंग से उनका इलाज भी नहीं हो पाता था। अस्पताल के खुल जाने से सभी लोगों को अब बेहतर सुविधा मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल के शुभारंभ पर कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें लैब टेस्ट, ईसीजी, फ्री दवाइयां भी दी गई।

हॉस्पिटल में गायनी, मेडिसन, यूरोलॉजी, डायलिसिस, आईसीयू, रेडियो लोजिस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के साथ अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे अपनी बेहतर सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस मौके आशुतोष चौधरी सहित हॉस्पिटल स्टाफ भी मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट जयसिंहपुर

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें