कोरोना वारियर्स: स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्रलेखा की देखरेख में ठीक हुए 883 पॉजिटिव मरीज, 2889 का किया टीकाकरण

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवी अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्र लेखा ने अपने कार्य के प्रति समर्पित व न्यौछावर है । यह उनकी मेहनत व लग्न का नतीजा है कि उन्होंने कोरोना माहामारी के दौरान पिछले लगभग डेढ़ साल से कोई भी छुट्टी नहीं ली गई है । स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्र लेखा की उम्र 54 साल होने के साथ नगर परिषद व आसपास के क्षेत्र 883 पॉजिटिव लोगों घर द्धार जाकर दवाइयों को वितरित करके उनको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करवाया गया है ।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्र लेखा को विभाग व उच्च अधिकारियों की तरफ से जो कार्य सौंपा उसे पूरी मेहनत लग्न के साथ संपूर्ण किया गया है तथा उसका का ही नतीजा है कि नगर परिषद में भ्रमण करके 883 पॉजिटिव मरीजों की देखरेख करके उन्हें स्वस्थ किया गया है यह आंकड़ा उपमड़ल मे कार्यरत अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के मुकाबले बहुत ही बड़ा आंकड़ा है । सिविल अस्पताल घुमारवीं में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्र लेखा लगभग 2889 लोगो को कोरोना का टीकाकरण कर चुकी हैं। इनके कार्यभाव , लग्न व मेहनत को देखते हुए उच्च अधिकारी भी प्रशंसा करते रहते हैं । महिला का एक बेटा है वह निजी फार्मा कंपनी में अपनी सेवाएं देता है।