स्वस्थ व्यक्ति, राष्ट्र के विकास का मजबूत आधार : पुष्पेंद्र

रवि ठाकुर। हमीरपुर

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब ने ग्राम पंचायत बफ़रीं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें मरीजों की निःशुल्क जांच व उनको निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा नव मुख्य रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देते हुए उन्हें इस चल रही कोविड-19 महामारी के बचाव तथा साथ में महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।

यह भी देखें : ओमीक्रोम को लेकर सतर्क है नालागढ़ स्वास्थ्य विभाग

उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मानसिक विकास हो सकता है और तभी स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र के विकास में एक अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने इस मौके पर महिलाओं को संतुलित आहार लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस स्वास्थ्य शिविर में 90 लोगों के करीब रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया, वह उनको निःशुल्क दवाई वितरित की गईं। शिविर में पहुंचने पर क्लब के सदस्यों का पंचायत उपप्रधान अश्विनी कुमार और सभी वार्ड सदस्यों ने स्वागत किया। आखिर में क्लब के सदस्यों ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।