गृह रक्षकाें ने धूमधाम से मनाया 10वीं वाहिनी स्थापना दिवस

एमसी शर्मा। नादौन

गृह रक्षक 10वीं वाहिनी स्थापना दिवस सोमवार को नादौन के अम्तर स्थित गृह रक्षक प्रशिक्षण केंद्र में धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक में गृह रक्षकों को बधाई देते हुए उनके योगदान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान तथा विशेष तौर पर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान गृह रक्षकों के अदम्य साहस और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी गृह रक्षक जवान अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों व उनके जानमाल की सुरक्षा करते हैं।

यह भी देखें : हिमाचल को बिजली की तारों के जंजाल से जल्द मिलेगी मुक्ति: ऊर्जा मंत्री

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले जवानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व वाहिनी के कमांडेंट सुशील कौंडल ने उपायुक्त का भव्य स्वागत किया। उन्होंने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए सभी जवानों का भी हौसला बढ़ाया। स्थापना दिवस पर जवानों ने अपनी बहादुरी के करतब दिखाए। वहीं, जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। महिला जवानों रीमा, नेहा राणा ने सुंदर नृत्य किया, जबकि अन्य जवानों ने पहाड़ी गाने गाकर समय बांधा। रस्साकशी में सुजानपुर की टीम ने बाजी मारी।

इसके अलावा यहां कई तरह की अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। गौर हो कि कमांडेंट सुशील कौंडल के कार्यकाल में यहां आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का स्तर काफी बढ़ा है, जिसकी सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जवानों के आग्रह पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर एसडीएम नादौन विजय धीमान व पीडब्ल्यूडी एसडीओ नरेश कौशल, विपिन कुमार, कमलेश कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, नानक चंद, प्रीतम चंद, संजीव कुमार, विक्रम सिंह, सीताराम, सुजीत कुमार, दिनेश कुमार, शोभा देवी व मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।