विधायक की पत्नी वार्ड-वार्ड में जाकर सुन रही लोगों की समस्याएं

अनुज वर्धन। चौंतडा

गांव में कुछ माताएं व बहने ऐसी भी है, जो अपनी समस्याओं को लेकर आगे नहीं आ सकती, लेकिन हम तो उनके पास जा सकते हैं, न उनकी परेशानी और समस्याओं से रू-ब-रू तो हो सकते हैं। ये कहना है हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य एवं जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा कि पत्नी रीमा राणा हर वार्ड में जाकर हर परिवार से मिल कर उनकी समस्याएं सुन रही हैं और उन्हें विधायक के समक्ष रख कर समस्यओं का समाधान करने का भरपूर प्रयास कर रही है।

इनका कहना है कि वो भी हर गांव के हर वार्ड में जाकर लोगों कि समस्याओं और परेशनियों को सुन रही हैं और उनको विधायक के समक्ष रखकर उनका समाधान करेंगी। इनका कहना है कि वे अपने पति प्रकाश राणा कि तर्ज पर चल कर हर इंसान की मदद करना चाहती है।

इनका कहना है कि अपने देश से दूर रह कर बहुत कुछ देखा और सीखा भी है, अब अपने देश के लोगों के लिए कुछ करना चाहती हैं। पंडोल मतहेड़ पंचायत में आकर लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्यओं को सुनने और वार्ड की छोटी-छोटी समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए समस्त पंचायत के लोगों ने रीमा राणा का धन्यवाद किया।