बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस 1 में दिन-दहाड़े हुई लाखों की चोरी

चोर नगदी व गहने लेकर हुए फरार

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़ 
इंडस्ट्री एरिया बद्दी-नालागढ़ में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। बद्दी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। शुक्रवार को एक बार फिर हाउसिंग बोर्ड फेस-1 मकान नंबर-102 के रहने वाले व्यापारी भागी रत के घर दिन-दिहाड़े लाखों के कैश व गहनों पर हाथ साफ कर दिया गया। चोरी की घटना का तब पता लगा जब परिवार अपनी दुकान से दोपहर लंच करने पहुंचा और देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआहै। जब अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अलमीरा का लॉक तोड़ अंदर रखा करीब चार लाख का कैश व ज्वैलरी गायब है। व्यापारी भागी रत ने बताया कि वह स्टेशनरीकी दुकान चलाते है।
सुबह 10 बजकर 20 मीनट पर पत्नी व बेटी दुकान के लिए रवाना हुई थी, जब वापिस डेढ़ बजे घर लौटी तो दरवाजे खुले हुए थे। व्यापारी ने बताया कि अलमारी में दुकान के सामान के लिए एकत्रित किया चार लाख कैश व दूसरे कमरे में लाखों ज्वैलरी रखी हुई थी जिसको लेकर चोर फरा हो गए। व्यापारी ने तुरंत चोरी की सूचना बद्दी थाना पुलिस को दी, सूचनामिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की। रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी करेगी सीएम का घेराव हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव कौशल का कहना है कि एरिया में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। पुलिस भी क्राइम कंट्रोल में नाकाब साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री के दौरे पर उनका घेराव करते हुए समस्या से अवगत करवाया जाएगा, ताकि एरिया के लोग बिना किसी डर से एरिया में रह सके।एरिया पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा कि एरिया के लोग बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। हाउसिंग बोर्ड में व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन व्यापारी दुकानें बंद कर पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।