प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर गर्माया माहौल

Election conch shell going to Bharatiya Janata Party from Chhoti Kashi Mandi
छोटी काशी मंडी से भारतीय जनता पार्टी करने जा रही चुनावी शंखनाद
मंडी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से छोटी काशी मंडी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश में चुनावी शंखनाद किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में भाजपा युवा मोर्चा की विशाल महागर्जना रैली को संबोधित करने आ रहे हैं।
इस रैली में प्रदेश भर के एक लाख से अधिक युवा पहुंचेंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश जंवाल ने मीडिया के साथ अनऔपचारिक बातचीत में कही। जंवाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा हिमाचल में युवाओं की एक विशाल रैली को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की जाने वाली इस रैली में युवाओं के उत्साह को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः ऊना में सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस रैली के लिए 24 सितंबर का समय दे दिया गया है और इस भव्य रैली का आयोजन मंडी के पड्डल मैदान में किया जाएगा। राकेश जंवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी और इस महागर्जना रैली के बाद हिमाचल प्रदेश में चुनानी अभियान विधिवत तौर पर शुरू हो जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पूर्व बीते वर्ष सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने 27 दिसंबर को भी छोटी काशी मंडी आए थे। नरेंद्र मोदी मंडी जिले में विभिन्न आयोजनों पर परोसे जाने वाले स्थानीय व्यंजनों की धाम के मुरीद हैं और अपने दौरे के दौरान यहां की सेपूबड़ी और बदाणे के मिठ्ठे का जिक्र करना नहीं भूलते हैं।
ऐसे में प्रदेश भाजपा के नेताओं को पीएम मोदी से काफी उम्‍मीदें हैं। यदि पहले की तरह मोदी मैजिक चल गया तो प्रदेश में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाकर रिवाज बदलने के अपने दावे को पूरा करने में सही साबित हो सकती है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।