ट्रक व पिकअप में जोरदार भिड़ंत, उड़े गाड़ी के परखच्चे

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन जिले में एक ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 3 बजे एनएच-5 पर ब्रुरी में एक ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई। परवाणू से शिमला की ओर जा रहे ट्रक से सोलन की तरफ आ रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी बुरी तरह से भिड़ गई। जिसमें महिंद्रा गाड़ी के ड्राइवर को चोटें आई है और उसका इलाज रीजनल हॉस्पिटल सोलन में चल रहा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और एक्सीडेंट के कारणों की जांच कर रही है।

ट्रक ड्राइवर अभय ने बताया कि वह परवाणु से सामान लेकर शिमला की ओर जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे जैसे ही वह ब्रुरी के पास पहुंचा तो एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में सोलन की तरफ आ रही थी। अचानक पिकअप ने ट्रक के पिछले टायरों में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण उसे करीब 60 से 65 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. इस दौरान महिंद्रा गाड़ी में ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। वहीं, पिकअप के भी इस टक्कर में परखच्चे उड़ गए हैं। जिसे एंबुलेंस की मदद से रीजनल हॉस्पिटल सोलन इलाज के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार का कहर! कार ने 2 युवकों को कुचला

हादसे की जानकारी मिलते ही सोलन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि किसकी गलती के कारण यह एक्सीडेंट हुआ है। वहीं, ट्रक के ड्राइवर ने दावा किया है कि महिंद्रा गाड़ी का ड्राइवर तेज रफ्तारी में था और उसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर ने कहा कि अगर गलती उसकी निकलती है तो वह सारा हर्जाना भरने के लिए भी तैयार है। फिलहाल सोलन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें