भीषण तूफान से हुई भारी तबाही, चार लाेग घायल

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा मंदिर के समीप डाढ में शुक्रवार को दोपहर वाद आए भीषण तूफान तथा वारिश के कारण दो भारी भरकम पेड़ समीप की दुकानों पर जा गिरे, जिसमें चार लोग चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा भेजा गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के अलावा यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह ने घायलों को वाहर निकलने में मदद की।

‌‌‌पालमपुर पुलिस के एएसआई चमन लाल के मुताबिक सव्जी की दुकान में वेठे अनित राणा, सुभाष, ओम प्रकाश तीनों डाढ निवासी तथा जमानाबाद का पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें टांडा भेजा गया, जबकि अन्य व्यक्ति प्यारे लाल‌ जो पास ही खड़ा था को मामूली चोट आईं हैं।

इसके अलावा तीन‌ दुकानों सहित दो स्कूटर, एक वाईक, एक टैंपाें, तीन कारें चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के पोल टूटन से समूचे क्षेत्र में बिजली गुल रही। यातायात भी बाधित रहा। वही, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि प्रशासन टीम ने मौके पर जा कर नुकसान का आकलन किया। वहीं, तहसीलदार को टांडा भेज कर घायलों को फौरी राहत प्रदान की गई।