शेयर बाजार में भारी गिरावट

उज्जवल हिमाचल डेस्क… 

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों पर पड़ा है। आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,11,799.05 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले हफ्ते दो दिन की गिरावट ने शेयर बाजार को हिलाकर रख दिया। सोमवार को भारी गिरावट के बाद लगातार तीन दिन तक बाजार ने एक दायरे में कारोबार किया। लेकिन एक बार फिर बाजार में भूचाल आ गया।

देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से पिछले हफ्ते केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के मार्केट-कैप में बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1,110.13 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। यह गिरावट वैश्विक बिकवाली और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते दर्ज की गई।