स्कूल हैल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम पर बैठक

उज्जवल हिमाचल। मंडी

आयुष्मान भारत योजना के तहत स्कूल  हैल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम पर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी के सभागार में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने की ।

उन्होंने बताया कि मंडी जिला में स्कूल हैल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत सभी 23 शिक्षा खंडों में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें 117 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है, जो खंड स्तर पर स्वास्थ्य एवं वेलनेस बारे प्रशिक्षण प्रदान करते हैं । जिला के सभी 745 राजकीय माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में 1373 अध्यापकों को बच्चों के हैल्थ एवं वेलनेस बारे एम्बैसटर बनाया गया है ।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को उनके स्वास्थ्य व पोषण बारे सही जानकारी प्रदान करना है ।  बच्चों के बीच स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देना, कुपोषित और एनिमिया से पीड़ित बच्चों की पहचान करना, बच्चों व किशोरों में रोगों का जल्द पता लगाना व उनका इलाज करना है । इसके अलावा स्कूलों में सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से योग तथा ध्यान को बढ़ावा देना है । इन सभी उद्देश्यों को हासिल करने के लिए कार्य किया जा रहा है ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा ने स्कूल हैल्थ कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी । डाईट से चारू वैद्य ने स्कूल हैल्थ कार्यक्रम पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी ।