शराब का खेल बना रहस्यमय…! सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना

एक्साइज व पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे कई सवाल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर लोकसभा चुनावों के बीच शराब तस्करी का खेल जोरों पर आजकल जिला पुलिस नुरपुर क्षेत्र में लुका छुपी चल रहा है। शराब माफिया द्वारा शराब का खेल इतना रहस्यमय है कि जहां-वहां शराब की खेप छुपा कर सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व चूना लगाया जा रहा है।। स्टेट विजिलेंस टीम ने इस मामले में एक्साइज व पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया प्रश्न खड़े कर दिए हैं कि आखिर कार माफिया किसके खौफ से इस कारोबार को अंजाम देने में सक्षम हो रहा है। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र ज्वाली की पंचायत भोलखास में गत दिनों शराब की बड़ी खेप पकड़ने में जिला कांगड़ा की विजिलेंस की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

इस छापामारी में नूरपूर जिला आबकारी व राजस्व विभाग पर फील्ड में काम करने वाले मुलाजिमों पर भी लोगों ने प्रश्न उठाने आरंभ कर दिए हैं।विजिलैंस जिला कांगड़ा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भोलखास निवासी चैन सिंह पुत्र कीकर सिंह के घर में अतिरिक्त एडीशनल विजिलैंस धर्मशाला बद्री सिंह के नेतृत्व में टीम के साथ गत दिनों दबिश थी तथा घर के अंदर रखी गई 730 पेटी देसी शराब (संतरा मार्का) पकड़ने में सफलता हासिल की है। आखिरकार इतनी खेप कहां से और कब लाई गई है। इसका इलाके में गुरुवार विभाग की टीम को भी नहीं पता चला। इस मामले में एडिशनल विजिलैंस बद्री सिंह ने बताया कि इस बारे में शनिवार देर रात को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर टीम का गठन करके दबिश दी गई और 730पेटी शराब पकड़ी गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब का जखीरा भी विजिलैंस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी कि यह शराब कहां से लाई गई है और इसको कहां सप्लाई किया जाना है। यह शराब संसारपुर टैरेस की है फैक्टरी से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी चैन सिंह ने दो लोगों के नाम उजागर किये है जिन पर आरोपी ने शक जाहिर किया है। विजिलेंस विभाग की टीम इस मामले क्या मुख्य आरोपी तक पहुंच पाएगी या फिर मामला नीचे स्तर तक रह जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...