कड़े परिश्रम से हासिल होता है ऊंचा मुकामः राकेशपठानिया

1 करोड़ 21 लाख रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं का किया लोकार्पण।

High position is achieved by hard work: RakeshPathania
कड़े परिश्रम से हासिल होता है ऊंचा मुकामः राकेशपठानिया

नूरपुरः मंत्री राकेश पठानिया ने आज मंगलवार को 1 करोड़ 21 लाख रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने भलून गांव में भलून से गलोड़ बाया बासा समलेटियां सड़क पर 85 लाख रुपए से बनाये गए पुल तथा जीएसएसएस गनोह में 36 लाख रुपए से निर्मित चार अतिरिक्त कमरों का उद्वघाटन किया। राकेश पठानिया ने गनोह स्कूल में बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये प्रदेश के भीतर ही उच्चतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। इसके अतिरिक्त बच्चों को गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा मुहैया करवा कर उनके भविष्य को संवारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय प्रतिस्पर्धा का युग है। इस समय जो मेहनत करेगा वही आगे बढ़ेगा तथा ऊंचा मुकाम हासिल करेगा।

उन्होंने बच्चों से पूरी लग्न और मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलों तथा सामाजिक कार्यों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाने तथा नशे जैसी बुराई से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक से उच्च स्तर तक शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। बच्चों को घरद्वार के नजदीक उच्चतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए बरंडा में गवर्नमेंट कॉलेज खोला गया है। इसके अतिरिक्त दर्जनों स्कूलों का दर्जा बढ़ाने के साथ-साथ प्लस टू स्कूलों में साइंस तथा कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर को खेल नगरी के साथ शिक्षा का हब बनाने का प्रयास किया गया है तथा आने वाले समय में नए उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने तथा खेल गतिविधियों को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में सड़कों की भूमिका के मद्देनजर पिछले पौने पांच वर्षों में सड़कों व पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के लिए गांवों में पुलों व सड़कों का जाल बिछाया गया है। जिन गांवों में पैदल पहुंचना मुश्किल लगता था आज वे गांव सड़क बनने से विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। उन्होंने गनोह स्कूल में शीघ्र ही ओपन एयर जिम तथा प्राइमरी स्कूल के लिए दो कमरे बनाने की घोषणा की। इस मौके पर वन मंत्री ने गनोह स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा महक शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने गनोह, भलून तथा बारल में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।